#DeraSachaSaua #GurmeetRamRahim #TirangaControveries
राम रहीम और उसकी मुख्य शिष्या हनीप्रीत ने देश को ड्रग फ्री करवाने की कसमें खाई हैं। राम रहीम ने गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हम कसम लेते हैं कि भारत देश को नशे से मुक्त जरूर करवाएंगे। राम रहीम ने अपने प्रेमियों को भी इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया है। ताकि कोई भी इस देश को गंदा या डर्टी न कह सके।राम रहीम अब केंचुआ खाद एक्सपर्ट बन गया है।